Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिलजीत दोसांझ ने की पीएम मोदी संग मुलाकात, बोले- 2025 की शानदार शुरुआत

हमें फॉलो करें दिलजीत दोसांझ ने की पीएम मोदी संग मुलाकात, बोले-  2025 की शानदार शुरुआत

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (10:57 IST)
फेमस पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ बीते काफी समय से अपने 'दिल-लुमिनाटी' इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में थे। दिलजीत के इस इंडिया टूर का समापन नववर्ष की पूर्व संध्या पर लुधियाना में हो गया है। दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर काफी विवादों में भी घिरा रहा। 
 
वहीं अब दिलजीत ने भारत में अपना टूर खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने दिलजीत संग इस इस मुलाकात को 'एक बहुत ही यादगार मुलाकात' बताया। पीएम मोदी ने दिलजीत की मेहनत और उनके योगदान की जमकर तारीफ की।
 
पीएम मोदी ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा, जब भारत के गांव का एक लड़का अपनी लगन और मेहनत से देश और दुनिया में नाम कमाता है, तो गर्व महसूस होता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप सचमुच लोगों का दिल जीतते ही जा रहे हैं। 
 
वहीं दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी संग मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिलजीत कहते हैं, हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो समझ में आया इसे ऐसा क्यों कहते हैं। इसपर पीएम कहते हैं, 'भारत की विशालता ही इसकी ताकत है। हम एक जीवंत समाज हैं।' 
दिलजीत आगे कहते हैं, भारत में सबसे बड़ा जादू है वह है योगा। इसपर पर पीएम मोदी ने कहा, जिसने योगा को अनुभव किया है, वह उसकी ताकत जानते हैं। इस दौरान दिलजीत ने गुरु नानक पर एक गीत भी पीएम मोदी को सुनाया। 
 
इस पोस्ट के साथ दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, 2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत समेत कई चीजों पर बात की। ये मेरे लिए एक यादगार पल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत हंसाएगा आपको नए साल का यह चटपटा चुटकुला: हैप्पी न्यू ईयर की बधाई