Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'पंजाब सरकार' लिखी गाड़ी से नकदी और शराब बरामद, AAP ने BJP पर लगाया गंदी राजनीति का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjay Singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (18:57 IST)
Delhi News : दिल्ली पुलिस द्वारा ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नकदी और शराब जब्त करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे भारतीय जनता पार्टी की 'गंदी राजनीति' करार दिया और आरोप लगाया कि यह पंजाब में आप सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा की गंदी राजनीति इतनी गिर चुकी है कि वे एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मांग की कि चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा की गंदी राजनीति इतनी गिर चुकी है कि वे एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस गाड़ी से पैसे और प्रचार सामग्री ले जाते हुए दिखाकर आप, पंजाब सरकार और पंजाब भवन को बदनाम कर रहे हैं। सिंह ने दिल्ली पुलिस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी राजधानी में घूम रही थी।
एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नकदी, शराब और आप के पर्चे जब्त किए गए। यह गाड़ी  पंजाब की थी और बुधवार को नई दिल्ली जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने इसे पकड़ा। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
 
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके पास इस नंबर की कोई गाड़ी नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक सेना अधिकारी को भी बदनाम किया है, जिसकी गाड़ी का नंबर इस मामले में इस्तेमाल किया गया। पंजाब सरकार ने बुधवार को कहा कि जब्त की गई गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी है और असल में यह किसी और वाहन का नंबर है, जो पंजाब सरकार के नाम पर पंजीकृत नहीं है।
 
पंजाब सरकार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई गाड़ी उसकी है। भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ‘पंजाब सरकार’ की गाड़ी से 10 लाख रुपए नकद, शराब और आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की सामग्री बरामद हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi