Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Eknath Shinde

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (17:07 IST)
Eknath Shinde's statement on Delhi elections : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने की संभावना के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को देते हुए कहा कि 'झूठ की हार' हुई है। सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख नेता शिंदे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के बाद दिल्ली के मतदाताओं ने भी भाजपा के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है। आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि दिल्ली के विकास में बाधाएं दूर हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को सबक सिखाया, जिसने संविधान के खतरे में होने का झूठा दावा किया था। शिंदे ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का जादू है। उन्होंने कहा कि झूठ की हार हुई है और मतदाता सत्य के साथ खड़े हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले सप्ताह पेश किए गए केंद्रीय बजट पर भी अपना फैसला दिया है।
शिंदे ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि दिल्ली चुनाव के लिए आप के निवर्तमान विधायक शिवसेना के संपर्क में थे, लेकिन मतों के विभाजन से बचने के लिए उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया क्योंकि उनकी पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi