Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में किया था चुनाव प्रचार?

एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर बार-बार गलतबयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें jaishankar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (15:21 IST)
Modi News: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर बार-बार गलतबयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था।ALSO READ:  अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सरकार ने चुप्पी तोड़ी, राज्यसभा में बोले FM जयशंकर
 
जयशंकर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह टिप्पणी उस समय की, जब कांग्रेस सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पहली बार हमने देखा था कि प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था। अब वहां उनकी ही सरकार बन गई है।ALSO READ: जयशंकर बोले, भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंध पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण
 
हुसैन अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजे जाने का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सदस्य (हुसैन) अपनी पार्टी के रूख के तहत गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया और कांग्रेस पार्टी बार-बार ऐसा बयान देती रही है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी 10 फरवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, दीपिका पादुकोण से मैरी कॉम तक यह दिग्गज होंगे शामिल