raksha bandhan

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Violence : चांदबाग में अलर्ट थे हिंदू-मुस्लिम, पत्थर खाकर भी बचाया मंदिर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Violence
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (23:20 IST)
नई दिल्ली। दंगों के आग में उत्तर पूर्व दिल्ली जब जल रहा था तभी दंगाग्रस्त चांदबाग में एक मंदिर को बचाने के लिए स्थानीय हिंदू और मुस्लिम एक हो गए। दोनों ही समुदायों के लोगों ने मिलकर ऐसी मान श्रंखला बनाई जिसे कोई भी बाहरी पार न कर सका।
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि चांदबाग क्षेत्र में श्री दुर्गा फकीरी मंदिर की रक्षा के लिए स्थानीय लोगों एक मानव श्रंखला बनाई। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने कहा कि स्थानीय लोग जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल है, पूरी तरह अलर्ट थे। उन्होंने इस बात का पूरी तरह ध्यान रखा कि कोई भी बाहरी यहां नहीं आ पाए।
 
आसिफ नामक एक स्थानीय युवक ने बताया कि हमने मानव श्रंखला बनाई और दंगाइयों को आगे बढ़ने से रोका। दंगाइयों की पत्तरबाजी में हमारे कई साथी घायल हो गए। हमने उन्हें एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया। यह केवल एक मंदिर नहीं है बल्कि हमारी प्रतिष्ठा भी है। हिंदुओं और मुस्लिमों ने साथ मिलकर इस मंदिर को बचाया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हिंसा में अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। हिंसक भीड़ ने कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकेश राहुल आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे और कोहली 9वे स्थान पर कायम