Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Violence live update : दिल्ली हिंसा में अब तक 42 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Violence live update : दिल्ली हिंसा में अब तक 42 की मौत
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (17:00 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 3 दिनों तक हुई हिंसा के बाद गुरुवार से शांति है। हिंसाग्रस्त इलाकों में जिंदगी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है। इस बीच दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 39 हो गई जबकि 200 घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिल्ली हिंसा से जुड़ी हर जानकारी... 
- दिल्ली पुलिस के अनुसार जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
- दिल्ली पुलिस के अनुसार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हालात सामान्य। 125 एफआईआर दर्ज, 630 लोगों को पकड़ा गया। सोशल मीडिया की भी मॉन‍टरिंग की जा रही है।
- अमित शाह ने कहा- सीएए से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक की नागरिकता को आंच नहीं आएगी।
- गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष पर आरोप, CAA पर भ्रम फैलाकर देश में भड़का रहा है दंगे। 
-  मनीष सिसौदिया ने कहा- मुआवजे के लिए ला रहे हैं फार्म और ऐप
- अरविंद केजरीवाल- प्रभावित इलाकों में बांटा जा रहा है खाना।
ALSO READ: दिल्ली हिंसा: CRPF जवानों ने जीटीबी अस्पताल में किया रक्तदान
- हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेंगे उपराज्यपाल अनिल बैजल। 
- पिछले 60 घंटों में हिंसा की कोई वारदात नहीं। 
- दंगा प्रभावित उत्तरपूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है जहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बल मस्जिदों में जुमे की नमाज के मद्देनजर सख्त चौकसी बरत रहे हैं।
- उत्तरपूर्व दिल्ली की स्थानीय मस्जिदों ने दंगा प्रभावित इलाकों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की शुक्रवार को अपील की।
- उत्तरपूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में दुकानें खुलने के साथ हालात सामान्य होते दिखे। हिंसा प्रभावित इलाकों में भी दुकानें और गलियां खुलती दिखीं।
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- प्रभावित इलाकों में सोमवार से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 7,000 जवान तैनात हैं। इसके अलावा , दिल्ली के सैकड़ों पुलिसकर्मी शांति बरकरार रखने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्यूटी पर मौजूद हैं।
 
- क्राइम ब्रांच की एक टीम पार्षद ताहिर हुसैन के घर पहुंची। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी ताहिर केे घर पर।
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में खुली दुकानें। 
- राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेख शर्मा ने 2 सदस्यों के साथ किया जाफराबाद दौरा, कहा- यहां की स्थिति शांतिपूर्ण लेकिन माहौल में हल्का तनाव। हम कल फिर आएंगे।
- दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सरकार को नोटिस जारी कर नेताओं के भड़काऊ भाषणों पर जवाब मांगा। 13 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई।
- राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम शुक्रवार को जाफराबाद जाएगी। एक सदस्य के मुताबिक, यह टीम उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के दौरान महिलाओं पर हुए किसी तरह के हमले के मामले को देखेगी। इस टीम में आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा भी शामिल होंगी।
- दिल्ली में नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की नियुक्ति। 
- दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त। पिछले कई घंटों से हिंसा की कोई घटना नहीं। 
- फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और जांच के लिए क्राइम ब्रांच के अंतर्गत एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
- आज पुलिस कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दे सकती है। 
webdunia
- हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत जिसमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 34, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 3 तथा जग प्रवेश चंद अस्पताल में 1 की मौत। 
- 3 दिनों तक हुई हिंसक वारदातों में लगभग 200 लोग घायल हुए हैं जिसमें से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
- दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में समुचित संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने के बाद हालात नियंत्रण में हैं।
- उन्होंने कहा कि 48 प्राथमिकी अब तक दर्ज की जा चुकी है और तथ्यों की जांच करने के बाद और मामले दर्ज किए जाएंगे।
- 1,000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। अब तक 106 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार पर लगा कोरोना वायरस का 'संक्रमण', 1448 अंक गिरा सेंसेक्स