Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi violence : लापता शहबाज को तलाश रहा परिवार, DNA टेस्ट का है इंतजार

हमें फॉलो करें Delhi violence : लापता शहबाज को तलाश रहा परिवार, DNA टेस्ट का है इंतजार
, रविवार, 1 मार्च 2020 (21:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में हाल में हुई हिंसा ने कई लोगों की जान ले ली और अब भी कई लोग लापता हैं। लापता लोगों में एक नाम है 22 वर्षीय शहबाज का। जिस वक्त दंगे भड़के शहबाज ने अपने भाई मतलूब से फोन पर कहा, लोगों को वाहनों से बाहर निकाल कर उन पर हमला किया जा रहा है।
 
शहबाज की यह आखिरी बात 25 फरवरी को हुई थी और उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। उनके परिवार को किसी अनहोनी की आशंका है। मतलूब कहते हैं, मेरा भाई मोहम्मद शहबाज एक वेल्डर था और अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के लोनी में रहता था। वह 25 फरवरी को गुरु नानक आई केयर सेंटर गया था। वेल्डिंग के दौरान उसकी आंख में चिंगारी चली गई थी और वह उसका इलाज कराने गया था।
 
उन्होंने बताया, मैंने अंतिम बार उससे (25 फरवरी को) अपराह्न करीब 2.25 बजे बात की थी। उसने बताया था कि वह करावल नगर इलाके में है, वह डरा हुआ था और उसने बताया कि भीड़ लोगों को वाहनों से खींच कर निकाल रही है और उन पर हमले कर रही है। उसने कहा था कि वह किसी सुरक्षित स्थान पर चला जाएगा।
 
इसके बाद से शहबाज के बारे में कुछ पता नहीं है। मतलूब कहते हैं कि परिवार ने करावल नगर में बुरी तरह जले मिले एक शव का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। अपने भाई की तलाश में जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचे मतलूब कहते हैं, शव बुरी तरह से जला हुआ है। वह करावल नगर से मिला है। मुझे लगता है कि डीएनए परीक्षण से स्पष्ट हो जाएगा कि वह शहबाज है कि नहीं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘जले अवशेषों’ का डीएनए परीक्षण का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, शरीर जैसा कुछ नहीं हैं,केवल कूल्हें की हड्डी का कुछ भाग और खोपड़ी का एक हिस्सा मिला है। उसे शहबाज के परिवार के नमूने के साथ डीएनए परीक्षण के लिए फॉरेन्सिक साइंस लैबोरेटरी भेजा जाएगा। मतलूब ने बताया कि पुलिस ने उनसे परिवार को लेकर सोमवार को अस्पताल आने को कहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nirbhaya case : दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई