Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरक चतुर्दशी 2021 : 5 जरूरी और सरल बातें जो हम सबको पता होना चाहिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें रूप चौदस 2021
roop chaturdashi 2021
दीपोत्सव का दूसरा दिन नरक चतुर्दशी अथवा रूप चौदस होता है। अत: 5 बातों का ध्यान रखते हुए इस दिन को मनाना चाहिए। यहां पढ़ें नरक चतुर्दशी के बारे में 5 जरूरी बातें... 
 
* इस दिन सूर्योदय से पूर्व शरीर पर तेल लगाकर स्नान करना चाहिए। 
 
*  सूर्योदय के पश्चात स्नान करने वाले के वर्षभर के शुभ कार्य नष्ट हो जाते हैं।
 
*  स्नान के पश्चात दक्षिण मुख करके यमराज से प्रार्थना करने पर व्यक्ति के वर्ष भर के पाप नष्ट हो जाते हैं। 
 
*  इस दिन सायंकाल देवताओं का पूजन करके घर, बाहर, सड़क आदि प्रत्येक स्थान पर दीपक जलाकर रखना चाहिए।
 
*  घर के प्रत्येक स्थान को स्वच्छ करके वहां दीपक लगाना चाहिए, जिससे घर में लक्ष्मी का वास एवं दरिद्रता का नाश होता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरक चतुर्दशी : रूप चौदस कब है, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और क्या करें इस दिन