Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिमेंशिया और अल्ज़ाइमर्स में क्या अंतर है?

हमें फॉलो करें डिमेंशिया और अल्ज़ाइमर्स में क्या अंतर है?
Alzheimer n Dementia
 
डिमेंशिया और अल्ज़ाइमर्स ये दोनों ही बीमारियां याददाश्त से रिलेटेड हैं, अत: अक्सर इन के बीच के अंतर को समझने में परेशानी होती है। दोनों में अगर अंतर की बात करें तो यह कहा जा सकता हैं कि डिमेंशिया एक सिंड्रोम और अल्जाइमर एक डिजीज है। सिंड्रोम यानी किसी खास बीमारी के लक्षणों का एक समूह कहा जा सकता है,  जिसका कोई भी निश्चित निदान अपने आप नहीं हो सकता है।

इसमें मुख्यतया: सोचने-समझने की क्षमता, याददाश्त, तर्क-वितर्क करने संबंधी समस्याएं आदि शामिल है। इतना ही नहीं अल्जाइमर्स रोगियों में डिमेंशिया रोग के कई लक्षण भी नजर आते हैं। वर्तमान समय में यह बीमारियां सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है, अब युवाओं में मेंटल हेल्थ इश्यूज के चलते इन रोगों के खास लक्षण दिखाई देने लगे हैं। 
 
अल्‍जाइमर रोग (Alzheimer Disease) के पहले स्‍टेज में रोगी अपने परिवार, करीबी लोगों और दोस्‍तों को पहचानने लगता है, लेकिन वह यह भी महसूस करता है कि वह कुछ भूल रहा है। दूसरी स्‍टेज में भूलने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ जाती है तथा उसके लक्षण सामने दिखने लगते हैं। तीसरी स्‍टेज में रोगी को कुछ भी याद नहीं रहता है तथा तब वह इस स्थिति में पहुंच जाता है कि अपना दर्द भी बता नहीं पाता है। 
 
डिमेंशिया/ मनोभ्रंश रोग (Dementia Disease) वह अवस्था है, जिसमें मनुष्य की याददाश्त बेहद कमजोर हो जाती है, जिससे कई बार वह रोजमर्रा के जरूरत के कामकाज करने में भी असमर्थ हो जाता है। डिमेंशिया मस्तिष्क से जुड़ी एक बीमारी है, जो याददाश्त जाने का कारण बनती है।

डिमेंशिया रोग से दिमाग को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचती है। इसमें कुछ सोच-विचार न कर पाना, याददाश्त कमजोर होना, खाने-पीने में दिक्कत, बातचीत में परेशानी, चलने-फिरने की समस्या में परेशानी होना तथा लोगों को पहचान पाने में दिक्कत महसूस करना यह सब डिमेंशिया के लक्षण हैं। डिमेंशिया को हम इस रोग का विस्तृत रूप कह सकते हैं, जिसके अंतर्गत अल्जाइमर की बीमारी आती है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

International Happiness Day 2023: क्‍या है खुशी नाम की चिड़िया, क्‍यों कुछ देश ज्यादा खुश हैं तो कुछ हैं नाखुश