Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रमजान के आखिरी जुमा मुबारक के साथ अपनों को दें ये खास संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें रमजान के आखिरी जुमा मुबारक के साथ अपनों को दें ये खास संदेश

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (15:37 IST)
Alvida Jumma Mubarak Hindi Messages: रमजान के आखिरी जुम्मे को 'जुमातुल विदा' भी कहा जाता है। यह दिन रमजान के पाक महीने के अंत का प्रतीक है। इस दिन लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। माह-ए-रमजान का आखिरी जुम्मा बेहद खास होता है। इस दिन खुदा की इबादत करने और अपनों को मुबारकबाद देने से बरकत मिलती है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार को इन संदेशों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।

रमजान के आखिरी जुम्मे पर मुबारकबाद के खास संदेश
  • "खुदा की रहमत आप पर हमेशा बनी रहे, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
  • अंधेरों को नूर देता है जिक्र जिसका, दिल को सुकून देता है, उसके दर पर जो भी मांगो, वह अल्लाह है जरूर देता है। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
  • खुदा से रहमत की फरियाद करो, आखिरी जुम्मा है, बरकतों का एतबार करो। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
  • रमजान तुझसे बिछड़ने का गम बहुत है, मगर तेरा साथ मिला, इसका करम बहुत है, अलविदा कहने से पहले दुआ करता हूं, तेरी बरकतें मेरी तकदीर में हरदम बहुत हैं। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
  • जुम्मा की रोशनी में सजी मस्जिदें, हर जुबान पर है बस दुआओं की लकीरें, यह आखिरी जुम्मा है बरकतों का नूर, खुदा से तौबा करो, रहमत होगी जरूर। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
  • "यह जुम्मा आपके जीवन में खुशियां और बरकत लाए, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
  • "अल्लाह आपकी सभी दुआएं कबूल करें, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
  • "इस पाक दिन पर, खुदा आपको सेहत, शांति और समृद्धि दे, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
  • "यह जुम्मा आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियां लाए, रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक हो!"
ALSO READ: रमजान माह में रोजे क्यों रखे जाते हैं, इस्लाम धर्म में क्या है इसका महत्व, जानें 8 खास बातें

Alvida Jumma Mubarak 2025 
 
1. रमजान के आखिरी जुम्मा का दिन है, 
अल्लाह हम सब के गुनाहों को माफ फरमाना। 
 
2. माह-ए-रमजान आखिरी अलविदा जुम्मा आया है, 
रमजान को अलविदा कहने का समय आया है,
सभी रहमतों को समेट लो, फिर एक साल बाद यह मौका आया है।  
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
 
3. हवा को महक मुबारक,
फिजा को नई ताजगी मुबारक,
दिलों को सुकून और मोहब्बत मुबारक, 
हमारी तरफ से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!
 
 
4. अल्लाह से दुआ है कि यह अलविदा जुम्मा
बरकतों और रहमतों से भरा हो, हर दुआ कुबूल हो, 
और सभी गुनाह माफ हो जाएं। अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!
 
5. आज है रमजान का आखिरी जुमा
रहमतों को सहेज लो, इबादत में सिर झुका लो, 
अल्लाह से जन्नत मांग लो, क्योंकि फिर बार मिलेगा की नहीं मौका। 
अलविदा जुम्मा मुबारक 2025!  


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें क्या नहीं? | Do n Donts of Surya grahan