Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kamika Ekadashi: सावन माह की कामिका एकादशी पर कर लें माता तुलसी के ये उपाय, घर में लक्ष्मी का होगा वास

हमें फॉलो करें Kamika Ekadashi: सावन माह की कामिका एकादशी पर कर लें माता तुलसी के ये उपाय, घर में लक्ष्मी का होगा वास

WD Feature Desk

, सोमवार, 29 जुलाई 2024 (17:42 IST)
Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा। इस दिन सावन मास के कृष्ण पक्ष की ग्यारस तिथि रहेगी। पंचांग के हिसाब से इस पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग बना रहेगा। इस दिन यदि आप माता तुलसी का एक उपाय कर लेंगे तो माता लक्ष्मी का घर में स्थाई वास होगा।ALSO READ: निर्जला एकादशी पर तुलसी माता को अर्पित करेंगे ये 5 चीजें तो धन की कभी कमी नहीं रहेगी
 
नियम : माता तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन किसी भी प्रकार से कुछ भी अर्पण नहीं करना चाहिए। सिर्फ दीपदान कर सकते हैं क्योंकि इस दिन मां तुलसी उपवास रखती हैं। खरमास के दिनों में जल अर्पण कर सकते हैं बाकि अन्य किसी भी प्रकार की वस्तुओं का अर्पण न करें। यदि आप लक्ष्मी-नारायण जी की अपार कृपा प्राप्त करने की चाहत रखते हैं और अपने घर में धन-समृद्धि को बढ़ाने की सोच रहे हैं तो तुलसी के पौधे की अच्‍छे से देखभाल करें और उनकी नित्य पूजा करें। पूजा करते वक्त या कई चीज अर्पण करते वक्त 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जप जरूर करें।ALSO READ: Basil for Hair: बालों के लिए फायदेमंद है तुलसी, जानें 5 फायदे
 
तुलसी के उपाय:-
घी का दीपकर करें अर्पित : मां तुलसी के पास घी का दीपक प्रज्वलित करें। तुलसी के पौधे पर गन्ने का रस, कच्चा दूध अर्पित करें। उन्हें चुनरी ओढ़ाएं और हल्दी, कंकू और गंध अर्पित करें। माता तुलसी को जब भी जल अर्पित करें तो पहले उस जल को कुछ घंटों के लिए तांबे के लोटे में रखें। उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर उस जल को अर्पित करें। पौधे पर कच्चा दूध या गन्ने का रस लगा हो तो उसे जल अर्पण करने निकाल दें। माता तुलसी इससे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देगी और उनके आशीर्वाद से आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा।ALSO READ: Basil for Hair: बालों के लिए फायदेमंद है तुलसी, जानें 5 फायदे

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार इन 2 चीजों से डरने वाले दूसरों से रह जाते हैं पीछे