Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Konkan Railway Bharti 2022: केवल इंटरव्यू से पाएं 35,000 रुपए की सरकारी नौकरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Konkan Railway Bharti 2022: केवल इंटरव्यू से पाएं 35,000 रुपए की सरकारी नौकरी
Railway Bharti 2022 : कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited, KRCL) ने हाल ही में जॉब भर्ती के लिए अनुबंध के आधार पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर भर्ती होनी है तथा इच्छुक एवं योग्य इंजीनियरिंग उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
 
इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल होकर इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए सैलरी सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) पद के लिए रु. 35,000/- अपराह्न और जूनियर तकनीकी सहायक (सिविल)- पद के लिए रु. 30,000/- अपराह्न के बीच तय की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा जेटीए (JTA)- 25 वर्ष तथा एसटीए (STA) के लिए 30 वर्ष रखी गई है। 
 
कोंकण रेलवे जेटीए/ एसटीए भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के उम्मीदवारों को- एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विवि. से 60% से कम अंकों के साथ पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी. टेक (सिविल) रेलवे या पीएसयू या किसी प्रतिष्ठित निजी कंपनी में सिविल निर्माण में न्यूनतम 2 वर्ष योग्यता के बाद का अनुभव होना आवश्यक है। इसके साथ ही जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए- एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विवि. से 60% से कम अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी.टेक. की शैक्षिक योग्यता होना आवश्‍यक है। 
 
कोंकण रेलवे जेटीए/एसटीए भर्ती 2022 के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को इस लिंक पर (https://konkanrailway.com) दिए गए निर्धारित प्रारूप में तैयार आवेदन की एक प्रति के साथ सीधे साक्षात्कार के लिए रिपोर्ट करना होगा तथा मूल प्रमाण पत्र- जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र आदि के सत्यापित प्रति के एक सेट के साथ इंटरव्यू में शामिल होना होगा। 
 
इस नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल होने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें। 
 
इंटरव्यू का विवरण, डेट और स्थान- 
 
- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)- एससी, एसटी, ओबीसी- 10 मई 2022 तथा सामान्य- 11 मई 2022 को समय 09:30 से 01.30 पीएम। स्थान- यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर (यूटी) पिन-180011 ।

 
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)- एससी, एसटी, ओबीसी - 12 मई 2022 तथा सामान्य- 13 और 14 मई 2022। समय- 09:30 से 01.30 पीएम। यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर (यूटी) पिन 180011 । 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू में हाईवे पर मिली आईईडी, समय रहते किया नष्ट, 16 अप्रैल को भी राजौरी में मिली थी एक आईईडी