Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकारी नौकरी 2022: गृह मंत्रालय में होगी पर्सनल असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन

हमें फॉलो करें सरकारी नौकरी 2022: गृह मंत्रालय में होगी पर्सनल असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन
Ministry of Home Affairs
 
Ministry of Home Affairs Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हाल ही में गृह मंत्रालय भर्ती 2022 अंतर्गत नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके अनुसार सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनल असिस्टेंट, अकाउंटेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए कुल 34 नियुक्तियां की जानी है।
 
इसके लिए 26 जून 2022 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है। आप नवीनतम ऑफलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। गृह मंत्रालय भर्ती 2022 (गृह मंत्रालय अधिकारिक अधिसूचना) आवेदन पत्र के अनुसार- भारतीय प्राधिकरण, तल लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 के पते पर 24.06.2022 तक आवेदन भेजें ताकि समय पर पहुंच जाए। 
 
गृह मंत्रालय भर्ती 2022 विवरण के अनुसार-
 
- एलपीएआई सेक्रेटरीएट, नई दिल्ली
- अंडर सेक्रेटरी - 1 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 2 पद
- असिस्टेंट - 2 पद
- सीनियर अकाउंटेंट  - 1 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल)   - 2 पद
- पर्सनल असिस्टेंट - 3 पद
- सेक्शन ऑफिसर - 2 पद
- प्राइवेट सेक्रेटरी - 1 पद
- अकाउंटेंट - 1 पद
- आईसीपी के लिए:
- मैनेजर - 4 पद
- असिस्टेंट  - 9 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी - 6 पद
 
कुल 34 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
 
गृह मंत्रालय भर्ती 2022 के वेतन निम्नानुसार रहेगा-
 
एलपीएआई सेक्रेटरीएट, नई दिल्ली: 
- अंडर सेक्रेटरी -पे बैंड-3 + 6600, लेवल- 11
- सेक्शन ऑफिसर - वेतन बैंड -2 + 4600, स्तर -7
- प्राइवेट सेक्रेटरी - वेतन बैंड -2+4600, स्तर -7
- असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - वेतन बैंड -2 + 4600, स्तर -7
- असिस्टेंट-पे बैंड-2+4200, लेवल-6
- सीनियर एकाउंटेंट -पे बैंड-2+4200 लेवल-6
- जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल)  - पे बैंड-2+4200 लेवल-6
- प्राइवेट सेक्रेटरी - पे बैंड-2+4200 लेवल-6
- अकाउंटेंट - पे बैंड-1+2800 लेवल-5
 
आईसीपी के लिए:
- मैनेजर-पे बैंड-3 + 6600 लेवल- 11
- असिस्टेंट -पे बैंड-2+4200 लेवल-6
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी - वेतन बैंड-1+2400 स्तर-4 । 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई पूरी, किस याचिका पर पहले सुनवाई ये फैसला आएगा कल