Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NSUT दिल्ली में फैकल्टी पदों पर होगी भर्ती, 152 पद खाली, सैलरी मिलेगी 57, 000 से 2,18,200 रु. तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें NSUT दिल्ली में फैकल्टी पदों पर होगी भर्ती, 152 पद खाली, सैलरी मिलेगी 57, 000 से 2,18,200 रु. तक
Teaching Jobs
 
NSUT Teaching Jobs 2022: नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Netaji Subhas Institute of Technology), दिल्ली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर आदि विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। एनएसयूटी फैकल्टी भर्ती अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र में तथा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। इस जॉब को पाने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 मई 2022 तक आवेदन करके मौके का फायदा उठा सकते हैं। 
 
इसके लिए प्रोफेसर- 12 पद। एसोसिएट प्रोफेसर- 38 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर- 102 पद खाली पड़े है। शैक्षिक योग्यता पर खरे उतरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास स्नातक या मास्टर डिग्री होना आवश्यक है तथा इन पदों पर भर्ती के लिए प्रोफेसर- 55 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर- 50 वर्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर- 35 वर्ष आयु सीमा रखी गई है। साथ ही प्रोफेसर: लेवल 10- 57,700- 1,82,400/- रु.। एसोसिएट प्रोफेसर: लेवल 13ए1- 1,31,400 - 2,17,100/- रु.। और असिस्टेंट प्रोफेसर: स्तर 14- 1,44,200 - 2,18,200/-रु. का वेतन दिया जाएगा। 
 
Teaching Jobs 2022 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क- रु. 1,000/- तथा प्रोसेसिंग शुल्क- रु. 1,000/- यानी कुल- 2,000/- रु. जमा करने होंगे तथा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- पंजीकरण शुल्क में छूट रखी गई हैं यानी कोई आवेदन शुक्ल नहीं देय होगा सिर्फ प्रोसेसिंग शुल्क- कुल 1,000/- रु. जमा करने होंगे। 
 
अधिक जानकारी के लिए योग्य उम्मीदवार केवल एनएसयूटी की वेबसाइट http://www.nsut.ac.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NHM MP Bharti 2022: एमपी में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 1,222 पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि