रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी स्टेज-2 परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board ) ने डेट (RRB NTPC Stage-II Exam Date) जारी कर दी है।
जारी किए गए नोटिस के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-2 पे लेवल 4 और 6 का सीबीटी-2 की परीक्षा 09 और 10 मई 2022 को आयोजित कर सकता है। यह आरआरबी द्वारा संभावित तारीख है, इसके लिए जो उम्मीदवार पहले एनटीपीसी सीटीबी-1 में क्वालीफाई हुए थे, वे आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर सीबीटी-2 एग्जाम की तारीख देख सकते हैं। हालांकि आरआरबी ने फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार सीबीटी-2 एग्जाम (Cbt 2 Exam) में 7 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इस एग्जाम पैटर्न में कुल 120 प्रश्न होंगे तथा इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 50 तथा गणित से 35 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा का कुल समय 1 घंटा 30 मिनट का रहेगा।
इसके अलावा पे लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी।