Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय छात्रों को मिलेगी 10 हजार डॉलर की Scholarship, जानें कैसे लें लाभ

हमें फॉलो करें dollar n ruppes
Truman State University (ट्रूमैन स्टेट यूनिवर्सिटी) ने भारतीय छात्रों को प्रसिडेंट ऑनररी स्कॉलरशिप फॉर इंडियन स्टूडेंट्स (President's Honorary Scholarship) स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है, यह स्कॉलरशिप (Scholarship) 2022 सत्र के ऑन-कैंपस एजुकेशन के लिए प्रदान की जाएगी।

जिसमें यह उल्लेख है कि इस स्कॉलरशिप के अनुसार प्रत्येक भारतीय मेधावी छात्र को स्कॉलरशिप के रूप में 10,000 अमेरिकी डॉलर तक की राशि देने का प्रावधान रखा गया है। 
 
इस स्कॉलरशिप की योग्यता के लिए छात्र को 3.5 GPA और 1300 SAT और IELTS 7.0 या इसके समकक्ष की न्यूनतम योग्यता हो वे ही अप्लाई करने के पात्र होंगे। इसके साथ ही यूएस $ 7,500 तक के स्कॉलरशिप के लिए 3.25 GPA और 1240 SAT और IELTS 7.0 या समकक्ष की न्यूनतम योग्यता होने की अपेक्षा छात्रों से की जाती है। इतना ही नहीं निबंधों के साथ, यूएस $ 5,000 तक की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी, जिसके लिए छात्रों को न्यूनतम 3.0 GPA और 1160 SAT और IELTS 6.5 या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक होगा। 
 
स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 रखी गई है। जो छात्र इस यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं और स्कॉलरशिप पाने के इच्छुक हैं वे विद्यार्थी International.truman.edu/southasia पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। 

webdunia
exam n career

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है योगी सरकार का स्कूली छात्रों को कोरोना से बचाने का प्लान?