Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं NEET Paper Leak Case में धराए आरोपी, कौन है मास्‍टरमाइंड और नेताओं से क्‍या है कनेक्‍शन?

हमें फॉलो करें NEET

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 जून 2024 (13:45 IST)
who is neet paper leak mastermind amit anand : राष्ट्रीय प्रवेश सह-पात्रता परीक्षा (NEET) के कथित पेपर लीक को लेकर देशभर में हंगामा है। छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। राजनीति गर्म है। विपक्ष केंद्र सरकार को घेरेने की कोशिश कर रहा। केंद्र सरकार के साथ ही बिहार सरकार भी मामले की जांच कर रही है। जांच में पेपर लीक का नेटवर्क बहुत बडा नजर आ रहा है।

अब तक जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनके कुछ नेताओं से भी कनेक्‍शन सामने आ रहे हैं, ऐसे में यह मुद्दा और ज्‍यादा गर्मा गया है। बता दें कि बिहार पुलिस ने इस संबंध में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 पर पेपर लीक के मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोप हैं।
webdunia

अमित आनंद का डिप्‍टी सीएम से क्या कनेक्शन : नीट पेपर लीक केस के आरोपी अमित आनंद के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की फोटो वायरल हुई है। जिसके बाद ये मामला और ज्‍यादा गर्मा गया है। नीट पेपर लीक केस में सम्राट चौधरी की फोटो को आरजेडी ने ट्वीट कर आरोपी अमित से सम्राट चौधरी के कनेक्शन पूछा है। इस मामले में सम्राट चौधरी ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल तौर पर वह मिला होगा, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उससे मेरी कोई जान-पहचान नहीं है। सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि जो दोषी होगा उसे सरकार बख्शेगी नहीं। सम्राट चौधरी ने एक ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा— 'राजनीतिक रूप से कोई मिला होगा। लेकिन व्यक्तिगत रूप से कोई पहचान नहीं है। इस मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।
अब तक कौन-कौन हुआ गिरफ्तार : गिरफ्तार किए गए लोगों में एक छात्र अनुराग यादव, दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु, उसके साथी नीतीश कुमार और अमित आनंद, सिकंदर का ड्राइवर बिट्टू कुमार, अमित के करीबी रोशन कुमार और आशुतोष कुमार, एक अन्य आरोपी उम्मीदवार के पिता और सिकंदर के करीबी उम्मीदवार की मां शामिल हैं। इसके अलावा पटना, रांची, दानापुर और समस्तीपुर से भी परीक्षा देने वाले एक-एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कौन हैं मुख्य आरोपी : नीट पेपर लीक में 4 'मुख्य सेटर' बताए जा रहे हैं। इनके नाम अनुराग, सिकंदर, नीतीश और अमित हैं। इन चारों ने पेपर लीक में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इनमें से सिकंदर, अनुराग का फूफा हैं। बिहार पुलिस को दिए बयान में अनुराग ने स्वीकार किया कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र मिल गया था, जिसे उसने याद कर लिया था। अनुराग ने कहा कि परीक्षा में भी वही प्रश्न आए, जो उसने याद किए थे

अनुराग ने पुलिस को क्या बताया : अनुराग ने अपने बयान में कहा, ‘मैं कोटा में तैयारी कर रहा था। मेरे चाचा सिकंदर यादवेंदु ने मुझे समस्तीपुर वापस आने को कहा और बताया कि परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है’ उसने बताया कि मैं समस्तीपुर वापस आ गया और फूफा ने मुझे अमित आनंद और नीतीश कुमार के घर छोड़ दिया। दोनों ने रात भर मुझे उत्तर रटवाए। अगले दिन मैं परीक्षा देने गया तो मुझे वे सभी प्रश्न मिले जो मैंने तैयार किए थे’
webdunia

सिकंदर पर क्या हैं आरोप : सिकंदर को सबसे पहले पटना के राजवंशी नगर स्थित एक घर से जले हुए प्रश्नपत्र बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। सिकंदर ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि आनंद और कुमार ने पेपर के लिए हर छात्र से 30-32 लाख रुपये मांगे थे। मीडिया के मुताबिक, ‘मैंने उनसे कहा कि मेरे 4 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। लालच में आकर मैंने प्रत्येक छात्र से कहा कि उन्हें पेपर के लिए 40 लाख रुपए देने होंगे’

अमित और नीतीश के खिलाफ क्या हैं आरोप : अमित ने कथित तौर पर पेपर लीक की योजना बनाने की बात स्वीकार की और खुलासा किया कि आवेदकों को पैसों के बदले में सामग्री दी गई थी। कथित तौर पर अमित के घर से पेपर और उत्तर पुस्तिका के जले हुए पन्ने मिले थे। नीतीश पहले भी कई परीक्षाओं के पेपर लीक में शामिल रहा है। नीतीश को इसी साल बिहार लोक सेवा परीक्षा के दौरान पेपर लीक के मामले में जेल भी जाना पड़ा था।

NEET को लेकर क्या है विवाद: NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को देशभर के 571 और विदेश के 14 शहरों में किया गया था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। उसके बाद पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ था। इसके बाद जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी। सभी के 720 में से 720 अंक आए थे। इस पर भी खूब हंगामा हुआ था।

कब हुई थी परीक्षा : बता दें कि NEET UG 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। 4 हजार 750 परीक्षा केंद्रों पर इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन के देश के 750 सेंटरों के अलावा विदेश के 14 शहरों में किया गया था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। NEET के नतीजे 14 जून को घोषित किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण नतीजे 4 जून को ही घोषित कर दिए गए थे। जिस दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम आए थे। इस सारी आशंकाओं के चलते कई छात्रों ने कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल से शारजाह जा रहे विमान में बम की खबर, कालीकट एयरपोर्ट पर हड़कंप