Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंघु बॉडर पहुंचे कांग्रेस नेता सुरजेवाला, लंगर सेवा में हिस्सा लिया

हमें फॉलो करें सिंघु बॉडर पहुंचे कांग्रेस नेता सुरजेवाला, लंगर सेवा में हिस्सा लिया
, गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (23:07 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की और लंगर सेवा में हिस्सा लिया। सुरजेवाला के मुताबिक उन्होंने किसान नेताओं से मिलकर कांग्रेस की तरफ से उनके प्रति समर्थन भी जताया।
कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि नया साल, नया संकल्प! ये संघर्ष असली धर्मयुद्ध है खेत-खलिहान बचाने का, देश बनाने का! आज नववर्ष पर सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं से मिल सोनियाजी के नेतृत्व में कांग्रेस का अटूट समर्थन दोहराया। लंगर सेवा में अपना योगदान दिया।
 
उल्लेखनीय है कि 3 केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर दिल्ली के निकट हजारों किसान 1 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर पुलिस ने किसानों पर की पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़