Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kisan Andolan : टीकरी बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kisan Andolan : टीकरी बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
, बुधवार, 20 जनवरी 2021 (19:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले एक किसान की बुधवार को यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जय भगवान राणा (42) के तौर पर हुई है। वह हरियाणा के रोहतक जिले में पकासमा गांव का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि राणा ने मंगलवार को टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर सल्फास की गोलियां खा ली थीं। अपने सुसाइड नोट में राणा ने लिखा था कि वह एक छोटा किसान है और केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ बहुत से किसान सड़कों पर हैं।

उसने एक पत्र में लिखा, सरकार कहती है कि यह सिर्फ दो या तीन राज्यों का मामला है, लेकिन पूरे देश के किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दुखद है कि अब यह सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि मुद्दों की लड़ाई बन गया है। किसानों और केंद्र के बीच बातचीत में भी गतिरोध बना हुआ है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) ए कोअन ने कहा कि राणा को एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पिछले महीने पंजाब के एक वकील ने टीकरी बॉर्डर के प्रदर्शन स्थल से कुछ किलोमीटर दूर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्नब गोस्वामी मामले में प्रियंका गांधी ने की निष्पक्ष जांच की मांग