Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनशन पर बैठे 40 किसान संघों के प्रतिनिधि, आंदोलन के जरिए जमीन तैयार करने में जुटी राजनीतिक पार्टियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनशन पर बैठे 40 किसान संघों के प्रतिनिधि, आंदोलन के जरिए जमीन तैयार करने में जुटी राजनीतिक पार्टियां

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (10:55 IST)
मोदी सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद पिछले 19 दिनों से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसान दिल्ली बॉर्डर पर विरोध में धरना दिए हुए हैं। इन किसानों की मांग है कि सरकार इन कृषि कानून को वापस लें।
ALSO READ: आंदोलन के बीच किसान यूनियन में फूट, फैसले नाराज होकर नेताओं ने दिए इस्तीफे
किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं का भी समर्थन भी मिल रहा है। केन्द्र सरकार का कहना है कि इन 3 कानून किसानों की आय वृद्धि और सुरक्षा देने के लिए बनाया गया है।
webdunia
सरकार के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आज 40 किसान संघों के प्रतिनिधि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अनशन पर बैठ गए हैं। किसान संगठनों के सभी अध्यक्ष सोमवार को एक दिन का भूख हड़ताल पर हैं। इस दौरान सभी ज़िला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान यूपी बॉडर पर डटे हुए हैं। टिकैत का कहना है कि कहा कि कृषि अध्यादेश में प्रावधान था कि किसान अपनी फसल देश में कहीं भी बेच सकता है, लेकिन कानून बनने के बाद धरातल पर ऐसा कुछ नही है।
ALSO READ: Farm Bills के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे जामिया के छात्र, किसानों ने समर्थन लेने से किया इनकार
webdunia
केंद्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की हितैषी है और कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए ही काम कर रही है। जब तक किसानों की मांगें मानी नही जाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सरकार को किसानों से पुनः वार्ता करके उनकी मांगों को सुने, सभी मुद्दों पर खुलकर बात हो, लेकिन अब तक कृषि कानूनों को लेकर सरकार ने कोई बात नहीं की है। 
वहीं उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं।

जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए एक दिन की भूख हड़ताल पर गए हैं तो वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के नेता अपने जिलों में प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
 
अब देखना वाली बात यह होगी कि गांधीगिरि करते हुए जो किसान संगठन के 40 अध्यक्ष एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे है, जिसमें विपक्ष का समर्थन भी मिल रहा है, केन्द्र सरकार किसानों के प्रतिनिधियों की राय शामिल करती है या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंदोलन के बीच किसान यूनियन में फूट, फैसले नाराज होकर नेताओं ने दिए इस्तीफे