Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान आंदोलन : जींद में सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसानों ने किया शक्ति प्रदर्शन

हमें फॉलो करें किसान आंदोलन : जींद में सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसानों ने किया शक्ति प्रदर्शन
, शनिवार, 9 जनवरी 2021 (19:39 IST)
जींद। केंद्र के 3 कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में हरियाणा के जींद में सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेता सतबीर पहलवान ने कहा कि किसान सरकार का घमंड तोड़ने का काम करेंगे।

किसानों ने ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत खटकड़ टोल से की जो कि पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, बत्तख चौक से होती हुई सफीदो रोड से रानी तालाब अनाज मंडी से वापस खटकड़ टोल के लिए रवाना हुई।

किसानों की ट्रैक्टर यात्रा और शहर में ग्राम सचिव की परीक्षा की वजह से दिनभर जाम की स्थिति रही।उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के खिलाफ खटकड़ टोल पर गत 15 दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

किसान नेताओं ने बताया कि ट्रैक्टर यात्रा पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन ग्राम सचिव की परीक्षा देने आने वाले अभ्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए यह दोपहर एक बजे निकाली गई। उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा में करीब 1500 से अधिक टैक्टर शामिल हुए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की Coronavirus Vaccine का इंतजार कर रही है दुनिया-PM मोदी