नई दिल्ली। किसान नेताओं ने मंगलवार को भारत बंद सफल होने का दावा करते हुए कहा कि जब वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे तो अपनी मांगों पर केवल हां या नहीं में जवाब मांगेंगे।
किसान नेताओं का एक समूह मंगलवार शाम को शाह से मुलाकात करेगा। 1 दिन बाद बुधवार को उनकी केंद्रीय मंत्रियों के साथ छठे दौर की वार्ता होगी।
किसान नेता आरएस मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर कहा कि बीच का कोई रास्ता नहीं है। हम आज की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह से केवल हां या नहीं में जवाब देने को कहेंगे। मनसा ने दावा किया कि केंद्र सरकार भारत बंद के सामने झुक गई है।
एक अन्य नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भारत बंद सफल रहा और केंद्र सरकार को अब पता है कि उसके पास कोई रास्ता नहीं है। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 25 राज्यों में करीब 10,000 जगहों पर बंद आहूत किया गया।
किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी बुराड़ी के मैदान नहीं जाएंगे क्योंकि यह एक खुली जेल है। उन्होंने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली और हरियाणा की जनता को परेशान नहीं करना चाहते।