मथुरा। मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आंदोलनकारी किसानों को भी नहीं पता कि कृषि कानूनों से उन्हें क्या समस्या है और वे क्या चाहते हैं।
हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों को भी नहीं पता कि कृषि कानूनों से उन्हें क्या समस्या है और वे क्या चाहते हैं। इससे पता चलता है कि वे इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान पिछले डेढ़ माह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वे चाहते हैं कि सरकार इस कानून को वापस ले लें जबकि सरकार कानून को किसानों के हित का बताकर अपने कदम पीछे लेने के लिए तैयार नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कृषि कानूनों के अमल पर अस्थायी रोक लगाई है। साथ ही एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। हालांकि इसके बाद भी किसान अड़े हुए हैं।