Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान आंदोलन : लता, कोहली और रहाणे ने भी किया सरकार का समर्थन

हमें फॉलो करें किसान आंदोलन : लता, कोहली और रहाणे ने भी किया सरकार का समर्थन
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (08:53 IST)
मुंबई। महान पार्श्व गायिका एवं भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने किसानों के प्रदर्शन पर सरकार के रुख का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि देश समस्याओं का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर पॉप संगीत गायिका रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य की टिप्पणी को लेकर विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद मंगेशकर ने यह कहा है। 
 
मंगेशकर (91) ने ट्विटर पर हैशटैग 'इंडिया टुगेदर' (भारत एकजुट है) और 'इंडिया अगेंस्ट प्रोपगेंडा' (दुष्प्रचार के खिलाफ है भारत) के साथ अपनी एक टिप्पणी में कहा कि भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं।
ALSO READ: मोदी सरकार की ट्‍विटर को चेतावनी, 'किसान जनसंहार' हैशटैग हटाने के निर्देश
मंगेशकर ने लिखा कि एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्दपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं। जय हिन्द।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भी इसी तरह की अपील की है। विराट कोहली ने ट्वीट किया कि आइए, हम सभी इस असहमति के दौर में एकजुट रहें। किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है और मैं आश्वस्त हूं कि शांति लाने एवं एकसाथ आगे बढ़ने के लिए सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान तलाश लिया जाएगा। रहाणे ने कहा कि यदि हम एकजुट रहें तो ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसका समाधान नहीं हो सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौरी-चौरा कांड जिसके कारण महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन लिया वापस