Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली हिंसा : पुलिस ने पूछताछ के लिए 9 किसान नेताओं को बुलाया, कोई नहीं हुआ शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली हिंसा : पुलिस ने पूछताछ के लिए 9 किसान नेताओं को बुलाया, कोई नहीं हुआ शामिल
, शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (21:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राकेश टिकैत समेत 9 किसान नेताओं को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ है।

पुलिस के एक अधिकरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा के मामले की जांच में पूछताछ में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत, पवन कुमार, राज किशोर सिंह, तजेंद्र सिंह विर्क, जितेंद्र सिंह जीतू, त्रिलोचन सिंह, गुरमुख सिंह, हरप्रीत सिंह और जगतार सिंह बाजवा को बुलाया गया, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि किसान ट्रैक्टर रैली को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी लेने वाले 37 किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए हैं जिनमें आपराधिक षड्यंत्र, डकैती, डकैती के दौरान घातक हथियार का प्रयोग और हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं समेत कुल 13 धाराएं लगाई गई हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Economic Survey 2021 : सरकार ने कहा- कृषि कानून आजादी के बाद नए युग की शुरुआत