Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन की संसद में 'किसान आंदोलन' पर सवाल, पीएम जॉनसन के जवाब ने किया हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटेन की संसद में 'किसान आंदोलन' पर सवाल, पीएम जॉनसन के जवाब ने किया हैरान
, गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (07:20 IST)
लंदन। ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब ने सबको हैरान कर दिया।
 
लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा, तो जॉनसन भ्रमित हो गए। जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से हो सकता है।
 
जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
दरसअल, धेसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे। इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं।

हालांकि बाद में ब्रिटेन सरकार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सवाल ठीक से नहीं सुना था इसलिए सही जवाब नहीं दे पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रस्ताव खारिज होने के बाद अमित शाह और कृषि मंत्री तोमर की बैठक, बनी आगे की रणनीति