गाज़ीपुर। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करते हुए किसानों से आंदोलन समाप्त कर घर लौटने की अपील की थी।
संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 22, 26 और 29 नवंबर को जो कार्यक्रम होने वाले हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून रद्द होने का इंतजार करेंगे और तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को बातचीत करनी है तो वो बात कर सकते हैं। शुरू में ही ये बातचीत हो गई होती तो इतने किसानों की मौत नहीं होती।
टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनना चाहिए। किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होना चाहिए। सरकार किसानों के साथ बैठकर बात करे। टिकैत ने कहा कि कानून रद्द होने का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा।