Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 फरवरी को मंगलौर गुड़ मंडी में होगी उत्तराखंड के किसानों की महापंचायत

हमें फॉलो करें 3 फरवरी को मंगलौर गुड़ मंडी में होगी उत्तराखंड के किसानों की महापंचायत

निष्ठा पांडे

, सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (19:35 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के किसानों की कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत 3 फरवरी को होगी। किसान संगठनों ने बैठक आयोजित कर महापंचायत को अंतिम रूप दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों से अधिक से अधिक संख्‍या में महापंचायत में पहुंचने की अपील की है।

इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे। महापंचायत में भाकियू टिकैत (टिकैत) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी शामिल होंगे। रविवार को लिब्बरहेड़ी गांव में आयोजित बैठक में उत्तराखंड के किसान संगठनों ने बैठक कर महापंचायत की तारीख का ऐलान किया।

बैठक में तय किया गया कि महापंचायत आगामी तीन फरवरी को मंगलौर गुड़ मंडी में दोपहर 12 बजे होगी। इस दौरान किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने महापंचायत में किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। किसान संगठन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से महापंचायत को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का भी आह्वान किया।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तीन फरवरी को महापंचायत में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि उत्तराखंड के किसान एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे और जो कि किसानों की आवाज को दबाने का काम करेगी, उससे भी निपटा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर