Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

summer fashion : गर्मियों में करें अपने Wardrobe को Update और रहें Cool

हमें फॉलो करें summer fashion : गर्मियों में करें अपने Wardrobe को Update और रहें Cool
गर्मियों का मौसम आ चुका है और गर्मियां आते ही वार्डरोब अपडेट करने का समय भी आ गया है। चिलचिलाती गर्मी में अच्छे फैब्रिक के कपड़े होना जरूरी है, वहीं कलर का भी ध्यान रखना पड़ता है जिससे कि इस गर्मी में खुजली-घमौरी जैसी समस्या से दूर रहा जा सके।
 
आइए जानते हैं गर्मियों के मौसम में कौन से कपड़े, कलर और फैब्रिक को चुनना चाहिए?
 
गर्मियों में हल्के रंग का चुनाव करें, जैसे हरा, नीला, फ्लोरल, पानी का रंग, सफेद रंग आप पहन सकते हैं। लोअर भी आप बहुत टाइट न पहनें तथा ढीले कपड़े ही आपको आरामदायक महसूस कराएंगे।
 
गर्मियों के लिए सबसे ठंडा फैब्रिक है लिनेन। यह फैब्रिक पसीने को सोख लेता है। अगर आप गर्मी के मौसम में लिनेन फैब्रिक का चयन करती हैं, तो यह शरीर को कूल रखता है। गर्मियों के मौसम में इस फैब्रिक की शर्ट, कुर्ता, सूट, साड़ी और टी-शर्ट बहुत अच्छा लुक देगी।
 
खादी सर्दियों और गर्मियों दोनों मौसम के लिए परफेक्ट है। गर्मियों में यह फैब्रिक पसीने को सोखकर शरीर को कूल रखता है।
 
गर्मियों के मौसम में काले रंग के कपड़े पहनने की भूल न करें, चाहे यह कितना ही क्यों न फबता हो। काले रंग के अपर, कुर्ते, शर्ट आदि इस मौसम में पहनने से बचें। फिट कपड़े की बजाय लूज कपड़े पहनें। हल्के रंग के शरीर से न चिपकने वाले कपड़े ही पहनें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था पर पुनर्विचार समय की अहम मांग