Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीदरलैंड को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर स्पेन FIFA Women World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा

हमें फॉलो करें नीदरलैंड को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर स्पेन FIFA Women World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (16:36 IST)
स्पेन ने अतिरिक्त समय में सलमा पैरालुएलो के निर्णायक गोल की बदौलत FIFA Women World Cup फीफा महिला विश्व कप 2023 के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में मारियोना काल्डेंटी ने 81वें मिनट में पेनल्टी पर स्पेन का पहला गोल किया, लेकिन स्टेफनी वैन डर ग्रैट (90+1वां मिनट) ने नीदरलैंड के लिये गोल जमाकर मुकाबले को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया।अंततः, सलमा ने 111वें मिनट में फील्ड गोल दागकर स्पेन को सेमीफाइनल में पहुंचाया, जहां उसका सामना स्वीडन से होगा।

टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में स्पेन और नीदरलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद थी, हालांकि स्पेन ने 80 मिनट तक मैच पर दबदबा बनाकर रखा। अगर स्पेन ने नीदरलैंड के अर्द्ध में गलतियां न करता तो पहले हाफ में ही मज़बूत बढ़त बना सकता था।

निर्धारित समय समाप्त होने से 10 मिनट पहले वैन डर ग्रैट का हाथ गेंद से लगने के कारण स्पेन को अपना पहला गोल करने का मौका मिला। काल्डेंटी ने इस मौके का फायदा उठाया और पेनल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

वैन डर ग्रैट ने इसके बाद सेंटर बैक की जगह फॉरवर्ड पंक्ति में जगह ली और जल्द ही अपनी गलती को सुधारते हुए नीदरलैंड के लिये स्कोर बराबर कर दिया। स्टॉपेज टाइम में वैन डर ग्रैट के गोल के कारण नीदरलैंड को एक जीवनदान मिला, हालांकि सलमा स्पेन को एक बार फिर बढ़त दिलाने में कामयाब रहीं।

नीदरलैंड ने अतिरिक्त समय में अधिक आत्मविश्वास दिखाया और लिनेथ बीरेन्स्टेन की बदौलत कई मौके भी बनाये। बढ़त हासिल करने की कोशिश में हालांकि नीदरलैंड का डिफेंस कमज़ोर पड़ गया और सलमा ने बाईं ओर से डच गोल की ओर जगह बनाते हुए निर्णायक गोल किया।

स्पेन के कोच जॉर्ज विल्डा ने कहा, "आप हमेशा ऐसे पल का सपना देखते हैं। हम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हम दुनिया की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में से हैं, लेकिन हम रुकने वाले नहीं। आज, हम ज़रूर जश्न मनाएंगे, लेकिन कल हम सेमीफाइनल की तैयारी करेंगे क्योंकि हम फाइनल खेलना चाहते हैं।"

नीदरलैंड के कोच एंड्रीस जोंकर ने कहा, "स्पेन ने हम पर काफी दबाव डाला, लेकिन हमने संघर्ष किया। हमारे पास आज जीत हासिल करने के लिये अतिरिक्त समय में दो बेहतरीन मौके थे। मेरी भावनाएं मिली-जुली हैं। मैं बहुत निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर सके, लेकिन मुझे अपनी टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। हम बेहतर बनना चाहते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं।"(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकिब अल हसन को मिली बांग्लादेश वनडे टीम की कमान,एशिया और विश्वकप में होंगे कप्तान