Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काहिल के पास अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने का मौका, कौन-कौन टीम में है शामिल

हमें फॉलो करें काहिल के पास अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने का मौका, कौन-कौन टीम में है शामिल
, सोमवार, 4 जून 2018 (17:47 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कोच बर्ट वान मारविज्क ने विश्व कप फुटबॉल के लिये आज अंतिम 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया जिसमें अनुभवी टिम काहिल और युवा डेनियल अरजानी को जगह दी गई है। 38 बरस के काहिल का यह चौथा विश्व कप होगा जो अब तक 50 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं। ईरान में जन्मे 19 बरस के अरजानी और दिमि पेत्रातोस को भी टीम में जगह मिली है लेकिन जेम्स ट्रोइसी, जोश ब्रिलियेंट, निकिता आर और फ्रान कारासिच टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार अपने नए कोच बर्ट वान मारविज्क के साथ फीफा विश्व कप 2018 में भाग ले रही हैं। ऑस्ट्रेलिया को 14 जून से होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप-सी में पेरू, डेनमार्क और फ्रांस के साथ शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत आगे जाने वाली भले ही न हो पर अप्रत्याशित परिणाम निकालकर किसी भी टीम का गणित बिगाड़ सकती है।
 
1930 से लेकर 1962 तक ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया था, 1966 और 1970 में वह क्वालीफाई करने में असफल रही। ऑस्ट्रेलिया के नए कोच मारविक के पास विश्व कप टूर्नामेंट का अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया 1974 में पहली बार खेला था, वह 2006 से लगातार खेल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में प्रीक्वार्टर फाइनल तक चुनौती पेश करना है।
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम में यूरोप और एशिया के क्लबों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कप्तान मिले जेडिनाक एस्टन विला क्लब के लिए खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया की अंतिम 23 सदस्यीय टीम अनुभवी टिम काहिल और युवा डेनियल अरजानी को जगह दी गई है। सॉक्रूस के नाम से मशहूर टिम काहिल ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबसे अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। 2014 विश्व कप में चिली के खिलाफ गोल दागने के साथ ही वह तीन विश्व कप में गोल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर बने थे। यह उनका अंतिम विश्व कप होगा। काहिल ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 105 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50 गोल किए है।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
गोलकीपर- ब्रॉड जोंस, मैथ्यू रियान, डेनियल वुकोविच
 
डिफेंडर- अजीज बेहिच, मिलोस डेजेनेक, मैथ्यू जुर्मन, जेम्स मेरेडिथ, जोश रिसडन, ट्रेंट सेंस्बरी 
 
मिडफील्डर- जैकसन इरविन, मिले जेडिनाक, राबी क्रूस, मासिमो लुओंगो, मार्क मिलिगन, आरो मूय, टाम रोगिच
 
फॉरवर्ड- डेनियल अरजानी, टिम काहिल, टोमी जूरिच, मैथ्यू लेकी, जैमी मैकलारेन, एंड्रयू नाबाउट, दिमित्रि पेत्रातोस।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018: क्या ख़ास है इस बार की गेंद में, जानिए क्या हुए है बदलाव