बेलो होरिजोंटे (ब्राजील)। विश्व कप 2014 में जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में ब्राजील की 7-1 से शर्मनाक हार के दौरान इस्तेमाल हुआ गोल नेट चैरिटी के लिए बेचा जाएगा। इससे कम से कम पांच लाख यूरो एकत्र होने की उम्मीद है।
मिनेइराओ स्टेडियम ने बताया कि नेट को 8150 टुकड़ों में काटकर ऑनलाइन बेचा जाएगा। हर टुकड़े की कीमत 71 यूरो होगी। एक नेट यहीं रखा जाएगा, जबकि दूसरा चैरिटी के लिए उपलब्ध होगा। आयोजकों को इससे कम से कम पांच लाख यूरो एकत्र होने की उम्मीद है। (वार्ता)