पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप से पहले ही 'फुटबॉल की दुनिया' में धूम मचाकर रखी हुई है। बच्चे-बच्चे की जुबां पर रोनाल्डो, मैसी और नेमार के नाम है। विश्व कप प्रारंभ होते ही सबकी नजरें रोनाल्डो के जादुई खेल पर रहेंगी, जो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर खिलाड़ी हैं।
फोर्ब्स ने बुधवार को दुनिया के जिन टॉप अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी की है, उसमें रोनाल्डो की सालाना कमाई 724 करोड़ रुपए आंकी गई है। यदि उनकी तुलना दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर विराट कोहली से की जाए, विराट 161 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें नंबर पर हैं जबकि रोनोल्डो तीसरी पायदान पर। मोटे अनुमान के अनुसार दो मर्तबा के 'फीफा वर्ल्ड फुटबॉलर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीत चुके धनकुबेर रोनाल्डो के पास 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सम्पत्ति है।
‘जर्मन बुक फुटबॉल लीक्स : द डर्टी बिजनेस ऑफ फुटबॉल’ के मुताबिक रोनाल्डो के महज आधे दिन (साढ़े चार घंटे) की कमाई 9,20,000 ब्रिटिश पाउंड यानी 7.62 करोड़ रुपए है। विश्व कप में पुर्तगाल टीम के कप्तान और रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो की कंपनी आइरिश इमेज राइट्स कंपनी और सऊदी टेलीकॉम कंपनी के बीच हुए सौदे के तहत साढ़े चार घंटे के फोटो शूट के एवज में रोनाल्डो को 7.62 करोड़ रुपए दिए गए थे।
महंगी कारों के शौकीन हैं रोनाल्डो : रोनाल्डो को कार खरीदने के मामले में काफी शौकिन माना जाता है। उनके पास लैम्बर्गिनी, रॉल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन डीबी 9, पोर्श और बुगाटी शिरॉन जैसी सुपरकार हैं। 19 करोड़ रुपए की बुगाटी की इस सुपरकार शिरॉन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। ये कार महज 42 सेकंड में 261 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है। जब शिरॉन कार उन्होंने खरीदी थी, तब अपने बेटे के साथ ड्राइव करने वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।