Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC 2018 : विश्व कप फाइनल के लिए ‘बेताब’ क्रोएशिया की राष्ट्रपति

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA World Cup
जगरेब , शनिवार, 14 जुलाई 2018 (13:03 IST)
जगरेब। क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर किटरोविक ने कहा कि वह फ्रांस के खिलाफ होने वाले फुटबॉल विश्व कप के फाइनल के लिए बेताब हैं। साथ ही देश के प्रशंसकों के मैच का साक्षी बनने के लिए पासपोर्ट की भारी मांग को देखते हुए स्थानीय अधिकारी तय समय से ज्यादा काम कर रहे हैं। 
 
 
क्रोएशिया ने बुधवार को मॉस्को में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई जिससे पूरे देश में त्यौहार सा माहौल बन गया है। राष्ट्रपति मैच देखने के लिए रूस जाएंगी। उन्होंने कहा, रविवार को नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, हम विजेता हैं। हालांकि मेरा मानना है कि हमें जीत मिलेगी।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि मैं फाइनल देखने नेता या राष्ट्रपति के रूप में नहीं जाऊंगी बल्कि क्रोएशियाई फुटबॉल की एक जुनूनी प्रशंसक के रूप में जाऊंगी, एक ऐसे इंसान के रूप में जिसने बचपन में फुटबॉल खेला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैराथन मैन इस्नर को साढ़े छह घंटे में हराकर एंडरसन विम्बलडन के फाइनल में