Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC 2018 : डॉल्फिन ने की रूस की जीत की भविष्यवाणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : डॉल्फिन ने की रूस की जीत की भविष्यवाणी
, शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (19:08 IST)
यारोस्लावल। रूस के शहर यारोस्लावल में डॉल्फिन ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि मेजबान टीम क्रोएशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच 3-1 से जीतेगी और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
 
 
यारोस्लावल के डोल्फिनेरियम में मित्या और सोलनिश्को नाम की 2 डॉल्फिनों को पूल में दोनों देशों के झंडे वाले डिस्क लेकर वापस आना था और पहली बार में दोनों एक ही समय पर लौटीं जिससे 1-1 का ड्रॉ रहा। लेकिन अंतिम 2 थ्रो पर मित्या रूसी ध्वज वाली डिस्क लेकर पहले किनारे आई जिससे रूस के 3-1 से जीतने की भविष्यवाणी की जा रही है।
 
रूस का शनिवार को क्रोएशिया के साथ मुकाबला होना है। रूस की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में दिग्गज स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से लुढ़काकर अंतिम-8 में पहुंची है। रूस ने अपने ग्रुप में सऊदी अरब 5-0 से और मिस्र को 3-1 से हराया था। हालांकि उसे अपने अंतिम ग्रुप मैच में उरुग्वे से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : अमिताभ बच्चन बने फीफा के लिए ज्योतिषी