Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC 2018 : स्विट्‍जरलैंड ने पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोका

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : स्विट्‍जरलैंड ने पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोका
, सोमवार, 18 जून 2018 (01:33 IST)
सोच्ची। ‍फीफा विश्व कप के ग्रुप ई में आज रात पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को स्विट्‍जरलैंड ने हैरतअंगेज तरीके से 1-1 पर रोक दिया। स्विट्जरलैंड के लिए फीफा रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम ब्राजील जैसी टीम को बराबरी पर रोकना भी किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। ब्राजील के लिए फिलिपे कोस्टिन्हो ने और स्विट्‍जरलैंड के लिए स्टीवन जुबैर ने गोल दागे।
 
ब्राजील के सुपर स्टार नेमार ने पहले हाफ में अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन किया और कई शानदार मूव बनाए। स्विटजरलैंड की टीम विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है और उसने 20 मिनट तक ब्राजील को रोके रखा।
20वें मिनट पर फिलिपे कोस्टिन्हो ने लांग शूट से इस विश्व कप का सबसे दर्शनीय गोल दागकर ब्राजील को 1-0 की बढ़त में ला दिया।
स्विट्‍जरलैंड की पूरी डिफेंस और खुद गोलकीपर भी फिलिपे कोस्टिन्हो के इस गोल से हैरत में पड़ गए क्योंकि गेंद कर्व लेती हुई गोल पोस्ट से टकराते हुए नेट में झूल गई। जिस तरह पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ गोल दागा था, उससे कई गुना ज्यादा तारीफेकाबिल ये गोल रहा।
webdunia
हाफ टाइम तक ब्राजील 1-0 से आगे था। पहले हाफ में उसके खिलाड़ियों की पासिंग के अलावा अच्छे मूव भी बनाए। स्विट्‍जरलैंड ने भी ब्राजील को अच्छी टक्कर दी। दूसरे हाफ में स्विट्‍जलैंड ने छोटे-छोटे पास से अच्छी शुरुआत की और तेज हमले किए। 
 
खेल के 50वें मिनट पर स्विटजरलैंड के स्टीवन जुबेर कॉर्नर चीते की भांति 6 गज के दायरे में ब्राजील की रक्षापंति के 6 खिलाड़ियों को छकाते हुए हैडर से गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिलवा दी। ब्राजील के गोलकीपर एलिसन के पास बचाव का कोई रास्ता नहीं बचा था।
webdunia
1-1 बराबरी से ब्राजील के खिलाड़ी तमतमा गए और कुछ देर तक उन्होंने रफ खेल खेला। इसके बाद भी शकीरी बेरामी ने स्विट्‍जरलैंड के लिए हमले जारी रखे। खेल के 70वें मिनट के बाद ब्राजील ने तूफानी हमले शुरु कर दिए थे। नेमार भी 'प्लेमेकर' की भूमिका में आ गए थे और वे मार्सेलो के लिए मूव बनाते रहे। सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार के पैर के फ्रेक्चर का दर्द भी कई बार उभरकर आया। 
 
नेमार को एक दर्जन से ज्यादा बार गिराया गया। इसके बाद भी वे टीम के लिए रास्ते बनाते रहे। ब्राजील का दुर्भाग्य रहा कि 85वें मिनट पर नेमार के पास पर परमिनो गोल नहीं कर सके। 87वें मिनट पर दो डिफेंडरों के बीच से नेमार का हेडर और इंजुरी टाइम में मिरेंडा का शॉट बेकार चला गया। आखिरकार यह शानदार मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। 

17 जून को हुए अन्य मैचों के परिणाम 
* ग्रुप ई में पहले मैच में सर्बिया ने कोस्टारिका को 1-0 से शिकस्त दी
* ग्रुप 'एफ' में दूसरे मैच में मैक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हराया
 
18 जून को होने वाले मैच 
* ग्रुप 'एफ' में स्वीडन विरुद्ध दक्षिण कोरिया शाम 5.30 बजे से
* ग्रुप 'जी' में बेल्जियम विरुदध पनामा रात 8.30 बजे से 
* ग्रुप 'जी' में इंग्लैंड विरुद्ध ट्‍यूनिया रात रात 11.30 बजे से 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंद से छेड़खानी के मामलों में कठोर सजा के पक्ष में आईसीसी