Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैस्सी, रोनाल्डो और नेमार हैं भारतीय खिलाड़ियों की पसंद

हमें फॉलो करें मैस्सी, रोनाल्डो और नेमार हैं भारतीय खिलाड़ियों की पसंद
कोलकाता , रविवार, 17 जून 2018 (20:29 IST)
कोलकाता। फीफा विश्व कप का खुमार जैसे-जैसे बढ़ रहा है, विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने अपने पंसदीदा खिलाड़ी चुन लिए हैं, जिसमें लियोनल मैस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार को सबसे ज्यादा आकर्षण बटोर रहे हैं।

क्रिकेटर कुलदीप यादव जहां ब्राजीली स्टार नेमार का समर्थन कर रहे हैं जबकि मुक्केबाज अखिल कुमार और गोल्फर राहिल गंगजी ने रोनाल्डो की वजह से पुर्तगाल को अपना दूसरा देश बना लिया है। बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मेस्सी के मुरीद हैं तो पूर्व हॉकी कप्तान संदीपसिंह उम्मीद कर रहे हैं कि जर्मनी की टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बूते खिताब का बचाव कर करे।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट दो दिन के भीतर खत्म हो गया तो कुलदीप अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले ‘विश्व कप के शुमार’में रंग गए हैं। कुलदीप ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क द्वारा भारत में ‘#मेरी दूसरी कंट्री ’ (मेरा दूसरा देश) अभियान के लिए आयोजित बातचीत में कहा कि मेरी पसंदीदा टीम ब्राजील है, नेमार की वजह से।

यह हमारे लिए व्यस्त क्रिकेट सत्र है लेकिन मैं अपने पसंदीदा देश का समर्थन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच देखने की कोशिश करूंगा। वर्ष 2014 विश्व कप में जर्मनी द्वारा मिली 1-7 की हार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो दर्दनाक था। मैं दो दिन तक सो नहीं सका था, यह दुस्वप्न की तरह था।

यह पूछने पर कि उन्हें नेमार के बारे में क्या चीज पसंद हैं तो उन्होंने कहा कि उसके खेलने की शैली और खेल के प्रति रवैया। स्टेडियम में विश्व कप मैच देखना मेरे लिए सपने की तरह है और उम्मीद लगाए हूं कि किसी  दिन मैं इसे पूरा करूंगा,वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी अखिल कुमार ने कहा कि मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बहुत बड़ा मुरीद हूं, विशेषकर उनके मैदान के बाहर सामाजिक कार्य का।

मैं निश्चित रूप से इस विश्व कप में पुर्तगाल का समर्थन करूंगा। गंगजी ने कहा कि मुझे उसकी (रोनाल्डो) की यह बात बहुत पसंद है कि वह आसानी से हार नहीं मानता, इसलिए मेरी पसंदीदा टीम पुर्तगाल है। प्रणय ने कहा कि जब मैं छोटा था तो मुझे ब्राजीली खिलाड़ी रिवाल्डो, राबर्टो कार्लोस और रोनाल्डो बहुत पसंद थे, वे दिन भी अलग थे। उम्मीद करता हूं कि मुझे टीवी पर पिछली बार की तरह मैच देखने का समय मिल जाए।

मेरा सेमीफाइनल लाइनअप जर्मनी, फ्रांस, ब्राजील और बेल्जियम हैं। संदीप ने कहा कि मुझे जर्मनी कोच जोकिम ल्यू का टीम को ट्रेनिंग कराने का तरीका पसंद है और मुझे पूरा भरोसा है कि इस विश्व कप में अच्छे टीम को अच्छे नतीजे मिलेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नंबर वन ताज के साथ ही रोजर फेडरर ने जीता 98वां खिताब