Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA WC 2018 : फ्रांस ने 4-3 से हराकर खत्म किया अर्जेंटीना का विश्व कप 2018 का सफर

हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : फ्रांस ने 4-3 से हराकर खत्म किया अर्जेंटीना का विश्व कप 2018 का सफर
, शनिवार, 30 जून 2018 (21:26 IST)
फीफा विश्व कप 2018 में शनिवार को नॉकआउट राउंड के पहले मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया। फ्रांस ने अर्जेंटीना को विश्व कप में पहली बार हराया।

युवा खिलाड़ी किलियन एमबापे के दूसरे हाफ में चार मिनट के अंतराल में दागे गए दो बेहतरीन गोलों की मदद से फ्रांस ने अर्जेंटीना और लियोनल मैसी को शनिवार राउंड 16 के हाई वोल्टेज मुकाबले में 4-3 से पराजित कर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहला हाफ 1-1 से बराबर रहने के बाद दूसरा हाफ बेहद रोमांचक हुआ जिसमें 1998 के चैंपियन फ्रांस ने बाजी मारकर अर्जेंटीना से विश्व कप में मिली दो पराजयों का हिसाब चुका लिया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरी मिनट तक सांसे थमी हुई थीं, लेकिन 19 साल के एमबापे ने मैच में सारा अंतर पैदा कर दिया।
webdunia

हालांकि अर्जेंटीना ने इंजरी समय में तीसरा गोल किया लेकिन फ्रांस को क्वार्टर फाइनल में जाने से नहीं रोक सके। एमबापे ने फ्रांस का तीसरा गोल 64वें मिनट में और चार मिनट बाद अपना दूसरा तथा टीम का चौथा गोल कर फ्रांस की जीत सुनिश्चित कर दी। फ्रांस का क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे और पुर्तगाल के बीच मैच के विजेता से मुकाबला होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्‍व के इन दमदार खिलाड़ियों ने फुटबॉल को दी आसमान सी ऊंचाई...