14 जून से शुरू होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का फिवर चढ़ने लगा हैं। बात जब वर्ल्ड कप की हो तो फिर यही सवाल कौंधता है कि पिछले विश्व कप में सबसे अधिक गोल किसने शूट किए। साल 2014 के वर्ल्ड कप में कोलंबिया के खिलाड़ी ने सबसे अधिक गोल दाग कर गोल्डन बूट अपने नाम किया था, जबकि जर्मनी का खिलाड़ी इस मामले में एक गोल कम दागने के कारण दूसरे नंबर पर रहा था।
प्रत्येक विश्व कप में शीर्ष गोलस्कोर को गोल्डन बूट से सम्मानित किया जाता है। साल 2014 के फुटबॉल विश्व कप में कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज ने कुल 6 गोल दागकर विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोलम्बिया टीम के स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिगेज को इस कारनामे के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन बूट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
रोड्रिगेज ने अपना छठा गोल क्वार्टर फाईनल में ब्राजील के खिलाफ दागा लेकिन ब्राजील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जर्मनी के थॉमस मुलर ने टूर्नामेंट में रोड्रिगेज को कड़ी टक्कर दी लेकिन फाइनल में अर्जेटीना के खिलाफ गोल न कर पाने के कारण वे पिछड़ गए। मुलर द्वार टूर्नामेंट में दागे गए 5 गोलों के कारण वे दूसरे स्थान पर रहें।
आपको बता दें फीफा वर्ल्ड कप 2014 की जान मुलर की वो हैट्रिक रही जिसके दम पर जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से पटकनी दी। अर्जेटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी, नीदरलैंड्स के कप्तान रॉबिन वान पर्सी और ब्राजील के नेमार को इस वर्ल्ड कप में चार गोल शूट करने में सफलता मिली और ये संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।
मेसी को टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर गोल्डन बॉल अवार्ड दिया गया। वहीं पांच खिलाड़ी ऐसे रहें जिनको टूर्नामेंट में 3 गोल दागने में सफलता मिली।