Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC 2018 : मैक्सिको ने कोरिया गणराज्य को 2-1 से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mexico-Republic of Korea mathc
रोस्तोव आन दोन , शनिवार, 23 जून 2018 (23:59 IST)
रोस्तोव आन दोन। मैक्सिको ने कार्लोस वेला (पेनल्टी से 26वें मिनट) और जेवियर हर्नांडीज (66वें मिनट) के गोल से शनिवार को यहां विश्व कप ग्रुप 'एफ' मुकाबले में कोरिया गणराज्य को 2-1 से हराकर नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी। शुरुआती मुकाबले में जर्मनी को 1-0 से हराने वाली मैक्सिको के 2 मैचों में जीत से 6 अंक हो गए हैं और उसने अंतिम 16 में जगह बनाने की ओर कदम बढ़ाए।
 
पहले हॉफ में ज्यादातर समय मैक्सिको का दबदबा रहा लेकिन टीम 1-0 से ज्यादा की बढ़त बना सकती थी अगर मिगुएल लायुन और हिरविंग लोजानो ने अच्छे मौकों को नहीं गंवाया होता। कोरिया के लिए सोन हेयुंग मिन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले हॉफ में गोल की ओर 7 शॉट लगाए, हालांकि सफल नहीं हो सके। लेकिन उन्हें सफलता इंजुरी टाइम (90 प्लस 3 मिनट) में मिली जिन्होंने टीम के लिए सांत्वना गोल दागा।
 
उम्मीद के अनुरूप मैक्सिको ने ज्यादातर समय गेंद पर कब्जा किया। दोनों टीमों ने शुरुआत में काफी अच्छी प्रतिबद्धता दिखाई लेकिन कोई स्पष्ट मौका नहीं मिला। मैक्सिको ने आक्रामक जबकि कोरिया गणराज्य ने काफी रक्षात्मक रवैया अपनाया। कोरियाई खिलाड़ी जांग हयुन सू ने पेनल्टी क्षेत्र में लोजानो के क्रॉस पर गेंद पर हाथ लगाने के कारण रैफरी ने मैक्सिको को पेनल्टी प्रदान की। कार्लोस वेला को 26वें मिनट में पेनल्टी किक के लिए बुलाया गया, उनके पास अपने देश को बढ़त दिलाने का बढ़िया मौका मिला और उन्होंने इसमें सफलता भी हासिल की।
 
यह वेला का विश्व कप में पहला गोल है और यह थोड़ा भावनात्मक भी रहा, क्योंकि जर्मनी पर मिली 1-0 की जीत के बाद उनके दादा का निधन हो गया था। वे राष्ट्रीय टीम के लिए पिछले 7 मैचों में गोल नहीं कर सके थे। इसके 2 मिनट बाद ही मैक्सिको को दूसरा मौका मिल गया होता, पर वे इससे चूक गए। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ रहा था कोच शिन ताएयोंग की आवाज और भाव-भंगिमाएं भी रफ्तार पकड़ रही थीं।
 
कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो हालांकि अपनी टीम से जल्द से जल्द दूसरे गोल की उम्मीद लगाए थे ताकि जीत से उनका राउंड 16 में स्थान सुनिश्चित हो जाए। कोरिया को ज्यादातर मौके मैक्सिको के गलत पास की वजह से मिले। पहले हॉफ में कोरिया गणराज्य ने 3 जवाबी हमले बोले लेकिन उन्हें किसी में सटीक मौका नहीं मिला। दूसरे हॉफ के 15 मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें मैक्सिको ने काफी कोशिश की और मौके बनाए लेकिन कोरियाई टीम जवाबी हमले में काफी आक्रामक थी।

 
66वें मिनट में जेवियर हर्नांडीज ने मैक्सिको के लिए दूसरा गोल किया और यह विश्व कप में टीम के लिए उनका चौथा गोल भी रहा। इस तरह उन्होंने विश्व कप में मैक्सिको के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले लुईस हर्नांडीज की बराबरी भी की। दिलचस्प बात यह भी है कि जेवियर ने ब्राजील में पिछले विश्व कप में भी शनिवार की तारीख (23 जून) को टीम के लिए गोल किया था जिसमें मैक्सिको ने क्रोएशिया को 3-1 से मात दी थी।
 
दोनों टीमों के बीच यह 13वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। कोरिया ने इस मैच से पहले 4 में जबकि मैक्सिको ने 6 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे थे। मैक्सिको की टीम अब 27 जून को स्वीडन से भिड़ेगी जबकि कोरिया का सामना इसी दिन जर्मनी से होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : लुकाकू और हेजार्ड के 2-2 गोल, बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से मात दी