Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC 2018 : विजेता बनते ही फ्रांस के राष्ट्रपति झूमे, क्रोएशिया की राष्ट्रपति ने गले लगाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : विजेता बनते ही फ्रांस के राष्ट्रपति झूमे, क्रोएशिया की राष्ट्रपति ने गले लगाया
, सोमवार, 16 जुलाई 2018 (01:19 IST)
मास्को। फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फीफा विश्व कप फुटबॉल 2018 के फाइनल मैच को देखने के लिए दोनों देशों के राष्ट्रपति अपनी अपनी टीमों का जोश बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तो अपने देश की जीत के बाद जोश में झूमकर उछल पड़े जबकि क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक ने मैक्रों को गले लगाकर बधाई दी। 
 
सनद रहे कि कोलिंदा ने पहले ही कहा था कि मैं फाइनल देखने नेता या राष्ट्रपति के रूप में नहीं जाऊंगी बल्कि क्रोएशियाई फुटबॉल की एक जुनूनी प्रशंसक के रूप में जाऊंगी। एक ऐसे इंसान के रूप में, जिसने बचपन में फुटबॉल खेला है। कोलिंदा की इस खेल भावना की पुरस्कार वितरण समारोह में काफी चर्चा होती रही। 
webdunia
राष्ट्रपति कोलिंदा आंखों से आंसू झलक पड़े :  हार के बाद भी क्रोएशिया की राष्ट्रपति ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई की। बारिश में भीगते खिलाड़ी अपना पुरस्कार लेने आए तो क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। वे इतनी भावुक हो गई कि उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े।
webdunia
पहले गोल की बरसात और फिर आसमान से बारिश : विश्व कप फुटबॉल के फाइनल खत्म होने के कुछ समय पूर्व ही हल्की बूंदा बांदी शुरू हो गई थी लेकिन कुछ ही देर में बारिश तेज हो गई। पहले मैच में कुल 6 गोलों की बरसात हुई और उसके बाद आसमान से हुई तेज बारिश से लग रहा था कि कुदरत भी फ्रांस की जीत के बाद जमकर मेहरबान हो रहा है। 
 
88 साल में चार बार फाइनल में पांच से ज्यादा गोल हुए : पिछले चार विश्व कप के फाइनल मैचों के आंकड़े देखें तो पाते हैं कि इनमें कुल 6 गोल हुए थे लेकिन इस विश्व कप के फाइनल में ही 6 गोल दागे गए। यानी दर्शकों का फुल मनोरंजन। हालांकि 1930, 1938, 1958 और 1966 के फाइनल मैचों में भी पांच से ज्यादा गोल हुए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : इनाम में विश्व कप विजेता फ्रांस को मिले 260 करोड़ रुपए