Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final : मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

हमें फॉलो करें Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final : मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास
, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (23:35 IST)
Argentina vs France FIFA World Cup 2022 Final :  लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई। फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शानदार अंदाज में 4-2 से हराया। लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था। यह सबसे लंबा फाइनल मैच था
 
मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था। वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा। इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा था। फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया।
मेसी का सपना हुआ पूरा : वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

पीएम मोदी ने दी अर्जेंटीना को बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर बधाई दी।
मैच के हाईलाइट्‍स

118वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने भुनाया और तीसरा गोल दागकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर किया।

108वें मिनट में एक बार फिर लियोनेल मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीनाई टीम को 3-2 से बढ़त दिलाई। मेसी ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अपना 7वां गोल दागा।

 
एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी मैच 2-2 से बराबरी पर रहा।

webdunia




निर्धारित 90 मिनट के बाद खेल में इंजरी टाइम के तौर पर 8 मिनट जोड़े गए। इसमें कोई टीम गोल नहीं कर सकी। अब एक्स्ट्रा टाइम में फैसला होगा। 


82वें मिनट में एक बार एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया।
80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली, जो स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने ली। गोलकीपर मार्टिनेज पूरी तरह तैयार थे, लेकिन एम्बाप्पे के शॉट को रोक नहीं सके। इस तरह फ्रांस ने पहला गोल दागकर मैच में वापसी की है।
 
मैच में पहले हाफ का खेल खत्म हुआ। इसमें अर्जेंटीना ने 2 गोल दागकर अपना दबदबा बनाए रखा. टीम के लिए पहला गोल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से किया जबकि दूसरा गोल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा। पहले हाफ में फ्रांस की टीम एक भी बार गोल का प्रयास नहीं कर सकी जबकि अर्जेंटीना ने गोल के लिए 6 बार प्रयास किया इसमें से 3 शॉट ऑन टारगेट रहे।
webdunia

36वें मिनट में डि मारिया ने अपना अनुभवी खेल का शानदार प्रदर्शन किया और मैच का दूसरा गोल दागा। इसी के साथ डि मारिया ने अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई। 
मैच के 22वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिला जिसे कप्तान मेसी ने लेने का फैसला लिया। उन्होंने फ्रांस के कप्तान और गोलकीपर लॉरिस को आसानी से छकाते हुए इसे गोल पोस्ट में डाल दिया। मेसी का वर्ल्ड कप में छठा गोल है। इस गोल से अर्जेटीना ने 1-0 की बढ़त बनाई।

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं। वे 2014 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में भी अर्जेंटीना से खेले थे। तब टीम को जर्मनी ने 1-0 से हरा दिया था।

अर्जेंटीना की टीम ने एंजल डी मारिया को स्टार्टिंग इलेवन में रखा है। डी मारिया ने अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका कप और फाइनलइज्मा की ट्रॉफी जिताई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA World Cup की क्लोजिंग सेरेमनी, नोरा फतेही का परफॉर्मेंस