Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA World Cup की क्लोजिंग सेरेमनी, नोरा फतेही का परफॉर्मेंस

हमें फॉलो करें FIFA World Cup की क्लोजिंग सेरेमनी, नोरा फतेही का परफॉर्मेंस
, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (20:35 IST)
कतर में खेले जा रहे फीफा विश्‍व कप में आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी में कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई बड़े कलाकारों ने भाग लिया। इसमें भारत की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया।

खबरों के अनुसार, कतर फीफा वर्ल्ड कप में आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल का मुकाबला मैच शुरू हो गया है। मेसी और एमबापे के बीच ही असली टक्कर मानी जा रही है।

फीफा विश्‍व कप में आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच से पहले फीफा द्वारा एक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें कई बड़े कलाकारों ने भाग लिया। सेरेमनी में अपनी डांसिंग स्किल्स से दुनियाभर में एक अलग पहचान बना चुकी दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने परफॉर्म किया।

अपनी इस परफॉर्मेंस से नोरा फतेही विश्व मंच पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र अभिनेत्री बन गईं हैं। नोरा ने जिस गाने पर परफॉर्म किया, उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है।

फीफा विश्व कप के फाइनल मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन लुसैल स्टेडियम में किया गया। अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। वहीं फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चटगांव टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से हराया