Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

USA से होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान केन के टखने में दिक्कत

हमें फॉलो करें USA से होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान केन के टखने में दिक्कत
, बुधवार, 23 नवंबर 2022 (17:11 IST)
दोहा: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन फीफा विश्व कप 2022 में अमेरिका के विरुद्ध मैच से पहले बुधवार को अपने टखने का स्कैन करवायेंगे।

फीफा विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट विजेता केन ने ईरान के विरुद्ध सोमवार को खेले गये मैच के दौरान अपने टखने का उपचार करवाया था। वह मैच के 75वें मिनट में मैदान से बाहर चले गये थे और डगआउट में टखने पर पट्टी के साथ नज़र आये थे।केन ने मंगलवार को अभ्यास किया, लेकिन सूत्रों के अनुसार बुधवार के सत्र में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।
webdunia

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के प्रबंधक गैरेथ साउथगेट ने सोमवार के मैच के बाद कहा था, “मेरे अनुसार हैरी ठीक हैं। देखने से लगा था कि टक्कर बुरी है लेकिन वह इसके बाद भी खेलते रहे। हमने उन्हें (75वें मिनट में) मैदान से बाहर बुला लिया क्योंकि हमें लगा कि मैच हमारी पकड़ में है।”

केन ने इंग्लैंड के लियेे खेलते हुए 76 मैचों में 51 गोल किये हैं। इंग्लैंड को ग्रुप-बी मैच में शुक्रवार को अमेरिका का सामना करना है। यदि केन इस मैच में हिस्सा नहीं लेते तो रहीम स्टर्लिंग टीम की कमान संभाल सकते हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या फुटबॉल से होता है पुरुषों में अंडकोषीय कैंसर का खतरा?