अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यहां उसका मुकाबला ब्राजील को हराकर अंतिम 4 में पहुंची क्रोएशिया से होगा।
अर्जेंटीना और नीदरलैंड में बीच जोरदार मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा और इसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। वहां अर्जेंटीना ने मैच को 4-3 से जीत लिया।
नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। वहीं, अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे।
8 साल पहले भी विश्व कप में अर्जेंटीना ने ही नीदरलैंड को बाहर किया था। तब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी की टीम पेनल्टी शूटआउट से ही जीती थी।