अर्जेंटीना ने शनिवार को नॉक आउट दौर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर 10वीं बार फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 3-1 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया था।
अपने करियर का एक हजारवां मैच खेल रहे लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल किया। यह उनके करियर का 789वां गोल था। अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल जुलियन अल्वारेज ने दागा जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए इंजो फर्नांडिज ने गोल किया।
हाफटाइम ब्रेक तक 1-0 के साथ लीड कर रही अर्जेंटीना की टीम ने सेकंड हाफ़ में दूसरा गोल दागा। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम खेल के 77वें मिनट पर एक गोल कर सकी।
फ्रांस और पौलेंड के बीच भारतीय समयानुसार आज शाम 8.30 बजे राउंड ऑफ 16 में मैच से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम का फैसला हो जाएगा। जबकि रात 12:30 बजे इंग्लैंड का मुकाबला सेनेगल से होगा।