Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Flashback 2020: ये हैं कोरोना वायरस से जुड़े टॉप 10 फेक न्यूज, कहीं आपने तो नहीं किया यकीन?

हमें फॉलो करें Flashback 2020: ये हैं कोरोना वायरस से जुड़े टॉप 10 फेक न्यूज, कहीं आपने तो नहीं किया यकीन?
, शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (10:30 IST)
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने साल 2020 के शुरुआत में भारत में दस्तक दी और धीरे-धीरे पूरा देश इसकी चपेट में आ गया। देश एक तरफ जहां कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसे इस महामारी को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है। वेबदुनिया लगातार इस तरह के झूठे और भ्रामक दावों का पर्दाफाश कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं कोरोना वायरस से जुड़े टॉप 10 फेक न्यूज के बारे में-

दावा: शराब पीने वालों को नहीं होगा कोरोना वायरस

webdunia
सच: WHO की गाइडलाइन्स में कोरोना वायरस से बचने के लिए अल्कोहल की भूमिका का जिक्र जरूर किया है, लेकिन उसके सेवन की बात नहीं कही।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा: काढ़ा ज्यादा पीने से खराब हो सकता है लिवर

webdunia
सच: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा: मच्छरों के काटने से फैलेगा कोरोना वायरस

webdunia
सच: WHO ने कहा है कि फिलहाल ऐसी कोई सूचना या सबूत नहीं है, जिससे यह कहा जा सके कि मच्छरों से कोरोना वायरस फैल सकता है।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा: लगातार मास्क पहनने से फेफड़ों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा

webdunia
 
सच:इंदौर के नाक, कान, गला एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. सुबीर जैन ने वायरल दावे को खारिज किया है।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा: COVID-19 वायरस नहीं Bacteria है, जिसका इलाज Aspirin से संभव है 

webdunia
सच: भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे को खारिज किया है।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा: 5G के कारण फैल रहा कोरोना वायरस

webdunia
सच:यूके सरकार के डिजिटल, कल्चर, मीडिया व स्पोर्ट्स विभाग ने इस बात का खंडन किया है।
 
पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा: गर्म पानी की भाप लेने से खत्म हो जाएगा कोरोना

webdunia
सच: भाप लेना कोरोनावायरस के लक्षण को कम कर सकता है, लेकिन कोरोनावायरस को खत्म नहीं कर सकता है।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा:हेयर ड्रायर की गर्म हवा से खत्म होगा कोरोना वायरस
webdunia
सच: हेयर ड्रायर की गर्म हवा से कोरोना वायरस को खत्म करने का दावा फर्जी ही नहीं बल्कि बेहद खतरनाक भी है।
 
पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा:कोरोना वैक्सीन के बहाने लोगों के शरीर में चिप लगा रहे हैं बिल गेट्स, जिससे लोगों पर नजर रखी जा सके

webdunia
सच:बिल गेट्स ने लोगों को डिजिटली सर्टिफाइड करने की बात कही थी। न कि शरीर पर चिप लगाने की।
 
पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दावा:मानव शरीर के DNA को बदल देगी कोरोना वैक्सीन 

webdunia
सच:भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे का खंडन किया है।
 
पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी, सीरिया में कई धमाके