friendship day shayari : जब तक दोस्त की खिंचाई न करो, तो लगता है दोस्ती अधूरी-सी है, क्योंकि दोस्ती सिर्फ भावनाओं का ही नहीं, बल्कि मजाक-मस्ती और नोक-झोंक का रिश्ता भी है। रूठना-मनाना, हंसना-गुदगुदाना दोस्ती का एक और पहलू ही तो है।
तो फ्रेंडशिप डे के खास अवसर पर यहां खट्टी-मीठी मजाकियां दोस्ती पर शायरी का मजा लीजिए...
दोस्तों के लिए खास शायरी :
1. इतना प्यारा है तू,
सबसे न्यारा है तू,
दिलवाला है तू,
मेरा दुलारा है तू,
तेरे लिए तो हाजिर है मेरी जान भी,
डर इस बात का है कि तू मांग न ले कभी।
2. तेरी दोस्ती को कभी नहीं भुलाऊंगा,
हर पल तेरा साथ निभाऊंगा,
अगर मेरी सांसें रुक भी गई तो क्या,
भूत बनकर तुझे डराऊंगा।
3. हर पल दुआ करती हूं,
दिन-ब-दिन हमारी दोस्ती और गहरी हो,
हर रोज शरारतें मैं करूं और बेइज्जती तेरी हो।
4. मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में 'नागिन डांस' कौन करेगा।
5. हम बहुत अच्छे दोस्त है,
हम एक दूसरे का मज़ाक नहीं उड़ाते,
लेकिन हम दोनों मिल कर,
दूसरों का बहुत मजाक उड़ाते हैं!!
6. चांद भी आज शरमाया है,
देख कर लगता है तुझे,
पागलपन का दौरा
फिर से आया है।
7. सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूं कि तूने मुझे ढूंढ कैसे लिया!!!
8. एक बात समझ नहीं आ रही,
ये सड़क ज्यादा पक्की है, या फिर हमारी दोस्ती?
9. तेरे लिए गुनाह अनेक कर देंगे,
तेरे लिए किसी पर भी अटैक कर देंगे,
लेकिन अगर साथ छोड़ा तूने हमारा,
तो तेरी हड्डी-पसली एक कर देंगे।
10. न जाने कब कोई अपना रूठ जाए,
न जाने कब कोई अश्क आंखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त,
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएं।