Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस कई जगहों पर 30 जुलाई और कई जगहों पर 6 अगस्त को मनाया जाता है। कुछ देशों में इसे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि कई लड़के या लड़कियों के दोस्त होते हैं कई बार उनके बीच ही प्यार हो जाता है। ऐसे में कैसे पहचानें की दोस्ती और प्यार में क्या अंतर है।
फ्रेंडशिप डे 2023 की थी: इस बार फ्रेंडशिप डे की थीम है- 'दोस्ती के जरिए मानवीय भावना को साझा करना'।
दोस्ती और प्यार में क्या अंतर होता है?
-
बहुत से लोगों का मानना है कि कोई लड़का किसी लड़की को अपना दोस्त तो बना लेता है लेकिन उसके मन में क्या रहता है यह लड़की कभी समझ नहीं पाती है। यही बात लड़की पर भी लागू होती है।
-
दोस्ती का कोई कारण नहीं होता है जबकि प्यार या प्रेम में एक कारण नजर आता है। यदि यह है तो समझो की दोस्ती नहीं है।
-
दोस्ती या दोस्ती को समझने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन प्यार में यह समझना जरूरी हो जाता है। यदि आपके मन में किसी को समझने की लालसा है तो यह दोस्ती नहीं है।
-
प्यार में मेंटली और फिजिकली अट्रैक्शन हो सकता है परंतु दोस्ती में यह सबकुछ नहीं होता है। दोस्ती बस दोस्ती होती है जो सुख-दुख में साथ देती है।
-
दोस्ती एक से अधिक लोगों के साथ की जा सकती है परंतु प्यार तो सिर्फ एक से ही होता है।
-
प्यार से बढ़कर होती है दोस्ती परंतु दोस्ती या मित्रता को समझना कठिन होता है।
-
दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती है लेकिन प्यार में एक छुपी हुई शर्त के साथ ही कई और भी शर्तें होती हैं।
-
दोस्ती टूट जाने से दिल नहीं टूटता लेकिन प्यार में रिश्ते टूट जाने से दिल टूट जाता है।
-
कई बार प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है परंतु दोस्ती की शुरुआत तो बस दोस्ती से ही होती है।
-
दोस्ती में जीने मरने की कसमें नहीं खाई जाती लेकिन प्यार में ये सब झूठ चलता है।
-
दोस्ती निभाने के लिए आपको किसी के करीब या दूर रहने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन प्यार हर दम नजदीकियां चाहता है।
-
प्यार में लोगों को एक दूसरे के दिल की बात समझना पड़ती है परंतु दोस्ती में दोस्त एक दूसरे की बात स्वत: ही समझ जाते हैं।
-
प्यार कई मायनों में उलझाव भरा होता है जबकि दोस्ती में किसी भी प्रकार की उलझन नहीं होती है।