Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Happy Friendship Day Wishes शेयर करें अपने दोस्तों के साथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें happy friendship day wishes
happy friendship day wishes
भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। दोस्ती का यह त्यौहार बहुत खास होता है क्योंकि आपके दोस्त खास होते हैं। दोस्तों के साथ हर दिन अलग होता है क्योंकि आपके दोस्त बहुत अतरंगी होते हैं। दोस्तों के साथ हम कई चीज़ें सीखते हैं। भारत के इतिहास में भी दोस्ती के कई उद्धरण हैं जो आज भी हम कई बार सुनते हैं। इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों के साथ ये मज़ेदार happy friendship day wishes शेयर कर सकते हैं।
 
1. रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे! 
 
2. एक मित्र आपकी बात को सुनता है,
एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है,
जो आप नहीं कहते हैं।
happy friendship day
 
3.  बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
webdunia

 
4. ये दोस्त जरा संभाल कर रखना मेरे दोस्त 
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है!
happy friendship day 2023
 
5. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
 
6. मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता 
लाखों दूरी होने पर,
लोगों का तो खुदा भी बदल जाता है,
एक ख्वाइश पूरी होने पर।
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
 
7. खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
 
8. नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए हैं
सारे ही कमल के हैं, जितने भी बनाये हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Friendship Day पर शेयर करें ये मज़ेदार memes